Friday, December 28, 2018

रेलवे सहकर्मी पर महिला से ज़्यादती का आरोप।

सैक्सुअल हैरिस्मेंट की पीड़ीता पर आरोपी के साथ रात्रि में रूकने का नाजायज दबाव बनाने वाले रेलवे अधिकारी रमेश गुप्ता की सीओ झांसी जीआरपी कब करेंगे गिरफ्तारी।

झांसी मंडल से सम्बध भीमसेन रेलवे स्टेशन पर तैनात 58 वर्षीय मनचले रेलकर्मी को जीआरपी पुलिस ने भेजा जेल परन्तु सैक्सुअल हैरिस्मेंट के आरोपी को बढ़ावा देने वाले उसके साथ पीड़ीता को जबरन रात्री में रुकने के लिए मजबूर करने वाले कानपुर में तैनात रेलवे अधिकारी रमेश गुप्ता और अन्य की पुलिस ने अभी तक नहीं की गिरफ्तारी। आरोपी बेटी की उम्र की वहीं पर हेल्पर के पद पर कार्यरत महिला का छह माह से कर रहा था सेक्सुअल हैरिस्मेंट प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने पर आईजी रेलवे के आदेश पर दर्ज हुआ था आरोपी पर मुकदमा। गम्भीर धाराओं में दर्ज मुकदमें में मनचले श्रीमान आशिक के साथ साथ तीन रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं अभियुक्त एक अधिकारी रमेश गुप्ता कानपुर नगर में है तैनात। कानपुर नगर रेलवे के झांसी मंडल से सम्बद्ध कानपुर नगर के भीमसेन रेलवे स्टेशन में हेल्पर के पद पर कार्यरत अनुसूचित जाति की चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी का लगातार छह महीनों से वहीं पर तैनात 58 वर्षीय मनचले कर्मचारी द्वारा किऐ जा रहे सेक्सुअल हैरिस्ममेंट प्रकरण में जब एक पत्रकार ने पीड़िता का दर्द अपने अखबार में सम्पूर्ण वृतांत के साथ प्रकाशित किया तब जाकर सुस्त प्रशासन की नींद खुली और आईजी रेलवे के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर 58 वर्षीय मनचले श्रीमान आशिक लक्ष्मी नारायण शर्मा सहित तीन रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 28/2018 धारा 354/323/506 भादवि, एससी- एसटी एक्ट के भीम सेन थाने में पंजीकृत किया गया। पीड़िता रेलवे कॉलोनी गोविंद नगर कानपुर नगर की रहने वाली है। और वर्तमान में भीमसेन रेलवे स्टेशन में हेल्पर के पद पर कार्यरत है। पीड़िता के ही कार्यालय में टेक्नीशियन के पद पर काम करने वाले लक्ष्मी नारायण शर्मा, जो कि उसके पिता की उम्र के हैं परंतु मनचले टाइप के हैं, जब से वह भीमसेन रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी करने  आयी थी तब से वे पीड़िता को बद नियति से घूरते रहते थे धीरे-धीरे उन्होंने उसे छेड़ना, अभद्र बातें करना आरंभ कर दिया था पीड़िता ने कई मर्तबा विनती की कि आप मेरे पिता समान हैं, मगर वे नहीं माना और छेड़छाड़ करना चालू रखा। महिला का आरोप था की वह अनुसूचित जाति से है इसलिए जब उसने मौखिक शिकायतें अपने उच्च अधिकारियों से की तो उन सबने उसे अपना मुंह बंद रखने को कहा और कहा कि मैनेज करना सीखो। दिनांक 25 मार्च 18 को जब पीड़िता भीमसेन स्टेशन पर अपनी ड्यूटी पर थी तभी लगभग 9:30 बजे लक्ष्मीनारायण आया और पीड़िता के शरीर के अंगों से इधर-उधर छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। परंतु इस बार उसने मोबाइल के कैमरे में आरोपी की सारी हरकतें कैद कर ली। और उस वीडियो को पीड़िता ने अपने उच्च अधिकारी रमेश गुप्ता (एस.एम.ई) को दिखाया तो उन्होंने उसे कहा की इसको यहीं खत्म करो। पीड़िता ने विभाग के ही नीलकमल श्रीवास्तव से शिकायत की जो ए.ई. हैं, उन्होंने भी उसे धमकाया और कहा कि यह सब बंद करो नहीं तो सस्पेंड कर दूंगा। इसके बाद पीड़िता ने अपने सीनियर डी.जे. धर्मेंद्र कुमार यादव से शिकायत की तो उन्होंने भी चुप रहने को कहा। पीड़िता का आरोप है कि इसी सब के कारण आरोपी लक्ष्मी नारायण शर्मा के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ करना ज्यादा कर दिया और उसका व्हाट्सएप हैक करवा लिया है तथा एडिटेड फोटो वायरल करके पीड़िता को बदनाम कर रहा था। जांच अधिकारी सीओ झांसी जीआरपी क्यों नहीं कर रहे अन्य आरोपी अधिकारियों की गिरफ्तारी। उक्त प्रकरण में सीओ झांसी (जीआरपी)  जांच अधिकारी हैं।सीओ झांसी द्वारा 58 वर्षीय मनचले लक्ष्मी नारायण शर्मा को दिनांक 22/12/18 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। परंतु पीड़िता को मनचले के साथ रात्री में रुकने के लिए गैर कानूनी दबाव बनाने वाले कानपुर नगर के गोविंद नगर रेलवे स्टेशन पर  स्थित वरिष्ठ अनुभाग अभियन्ता विधुत कार्यालय में सेक्सन सीनीयर इंजिनियर (इलेक्ट्रिकल) के पद पर तैनात रमेश गुप्ता तथा नील कमल श्रीवास्तव व धर्मेंद्र यादव जो नामित अभियुक्त हैं। इनकी गिरफ्तारी न होने से जीआरपी पुलिस संदेह के घेरे में है। फिलहाल जब तक पीडी़ता को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक जन एक्सप्रेस पीड़ीता को न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ब है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

मोदी की जीत भारतीय राजनैतिक चेतना का तीसरा सोपान है।

उनके लिए जिन्हें देश से प्रेम भी है और देश की फिक्र भी है मोदी की जीत भारतीय राजनैतिक चेतना का तीसरा सोपान है। पिछड़ों और दलितों की राजनीत...